highlight

लखनऊ और आसपास के जिलों में भारी बारिश, सड़क से लेकर रेलवे ट्रैक तक पानी में डूबा

उत्तर प्रदेश में कई हिस्सों में बारिश से जनजीवन काफी प्रभावित हुआ है। यूपी की राजधानी में बारिश के चलते स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए यलो अलर्ट जारी कर रखा है।

पॉश इलाके भी पानी में डूबे

लखनऊ में 14 घंटे से लगातार बारिश हो रही है। इसके चलते शहर के कई इलाकों में जलजमाव हो गया है। शहर के पॉश इलाके की सड़कों पर भी 2-3 फीट तक पानी भर गया। ज्यादातर कालोनियों में पानी घरों में घुस गया। मुख्य सड़कों पर जलभराव के कारण भीषण जाम है। कैब सर्विस का सिस्टम ध्वस्त हो गया है। लोग अपने घरों में कैद हो गए हैं।

रेलवे ट्रैक पर आया पानी

वहीं लखनऊ के अलावा, कानपुर और आसपास के जिलों में भी रविवार से बारिश का दौर जारी है। मुरादाबाद में रेलवे ट्रैक पर पानी भर गया। बाराबंकी में भी रेलवे ट्रैक पर पानी भर गया। इससे रेल सेवा प्रभावित हुई है। लखनऊ में स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई है। वहीं बिजली गिरने की आशंका के चलते जिला प्रशासन  ने लोगों से बिना वजह घर से बाहर न निकलने की अपील की है।

rain in lucknow

बताया जा रहा है कि मेरठ, अयोध्या, मुरादाबाद, गाजियाबाद और कानपुर समेत कई शहरों में जोरदार बारिश हो रही है। रेलवे ने 9 से ज्यादा ट्रेनों को कैंसिल कर दिया। कई जगह पर पेड़ पौधे गिरे तो ज्यादातर सड़कों पर पानी भर गया।

इस दिन से कम होगी रफ्तार

मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार के बाद बारिश में कुछ कमी आएगी और तापमान बढ़ेगा। मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार अब सोमवार से लखनऊ में बारिश की रफ्तार कम हो सकती है। हालांकि आसपास के कई जिलों में गरज चमक के साथ तेज बारिश के लिए अलर्ट जारी है।

वर्तमान में उत्तरी मध्य प्रदेश के जिलों में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है। इसी के कारण उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में गरज और चमक के साथ हल्की से मध्यम बरसात दर्ज हो रही है। अतुल कुमार सिंह के मुताबिक 12 सितंबर तक मौसम ऐसा ही रहेगा, 13 से मानसून की सक्रियता में कमी आएगी, पश्चिमी इलाकों में बारिश की तीव्रता घटेगी।

Back to top button