Big NewsNainital

हल्द्वानी में आफत की बारिश, कालाढूंगी स्टेट हाइवे का बड़ा हिस्सा बहा, घरों में घुसा मलबा

हल्द्वानी में इस मानसून बारिश ने भारी तबाही मचाई है। गुरूवार रात कालाढूंगी स्टेट हाइवे में चकलुआ के पास सड़क का बड़ा हिस्सा बह गया। जिस कारण सड़क के पास वाली पुलिसा भी खतरे में आ गई है। वहीं कलसिया नाले के उफान में आने के कारण कई लोगों के घरों में मलबा घुस गया। तीस से ज्यादा घरों को खाली भी करा दिया गया है।

कालाढूंगी स्टेट हाइवे का बड़ा हिस्सा बहा

कालाढूंगी स्टेट हाइवे में चकलुआ के पास गुरूवार रात को सड़क का बड़ा हिस्सा तेज बारिश के कारण बह गया। सड़क के पास वाली पुलिसा भी खतरे की जद में है। सड़क के बह जाने के कारण यातायात बंद हो गया है। जिस कारण लोग पैदल सफर करने पर मजबूर हो गए हैं।

Haldwani
सड़क का हिस्सा बहा

बता दें कि भारी बारिश के चलते सड़क का अगला हिस्सा गिर गया है। अगले कुछ दिनों के लिए यातायात बंद कर दिया गया है। कालाढूंगी पुलिस टीम मौके पर तैनात है। दोनों तरफ बैरिकेडिंग कर दी गई है।

Haldwani
घरों में घुसा मलबा

कलसिया नाले के उफान में आने से कई घरों में घुसा मलबा

गुरूवार की रात हल्द्वानी के लिए भारी पड़ी। भारी बारिश ने ऐसा कहर मचाया कि लोगों में भय का माहौल है। भारी बारिश के कारण गुरूवार रात को कलसिया नाला उफान पर आ गया।

Haldwani
घरों से पानी निकाल रहे लोग

जिस कारण कई घरों में मलबा घुस गया। पूरी रात लोग घरों से मलबा बाहर निकालते रहे। लोगों का कहना है कि पिछले 29 सालों में उन्होंने ऐसा मंजर नहीं देखा। लोगों का कहना है कि इस से पहले साल 1995 में कलसिया नाला ऐसा ही उफनाया था। तब भी ऐसा ही मंजर था।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button