Big NewsUttarakhand Weather Update

Uttarakhand Weather : आज उत्तराखंड के सात जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, इस दिन दस्तक देगा मानसून

उत्तराखंड में आज सात जिलों में भारी से भारी बारिश का अलर्ट है। प्रदेश में इस बार मानसून आने में देरी हो गई है। हालांकि लोगों को प्री मानसून की बारिश होने से गर्मी से थोड़ी राहत जरूर मिली है। आज पहाड़ से लेकर मैदान तक प्रदेश के सात जिलों में भारी बारिश होने के आसार हैं।

उत्तराखंड के सात जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक आज रुद्रप्रयाग, टिहरी, पिथौरागढ़, चंपावत, देहरादून, बागेश्वर और नैनीताल में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि प्रदेश के अन्य जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने चारधाम यात्रियों से सावधानी बरतने की अपील की है।

इस दिन दस्तक देगा मानसून

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक प्रदेश में 28 और 29 जून को होने वाली बारिश के साथ ही मानसून दस्तक दे देगा। इसके बाद पूरे प्रदेश में 30 जून और एक जुलाई को भी तेज बारिश का दौर जारी रहेगा। मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक दो और तीन जुलाई को भी प्रदेश में भारी बारिश की संभावना है। इसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

पहाड़ी क्षेत्रों में लोगों से की सतर्कता बरतने की अपील

मौसम वैज्ञानिकों ने भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों में मलबा और पत्थरों के गिरने की आशंका जताई है। जिसके चलते भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों में यात्रा न करने की सलाह दी है। इसके अलावा बारिश के दौरान पहाड़ी क्षेत्रों में आवाजाही करने वाले लोगों को सतर्कता बरतने की अपील की है। इस दौरान 30 से 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button