ChampawatUttarakhand Weather Update

चंपावत में बारिश से भारी तबाही, झूला पुल टूटने से पांच हजार की आबादी का जिला मुख्यालय से कटा संपर्क

प्रदेश में बारिश का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। पहाड़ों पर बारिश आसमान से आफत बनकर बरस रही है। चंपावत में बारिश ने तांडव मचाया हुआ है। भारी बारिश के कारण रविवार को क्वारला नदी के उफान पर आने से बेलखेत का झूला पुल नदी के तेज बहाव में बह गया। झूला पुल टूटने से पांच हजार की आबादी का जिला मुख्यालय से संपर्क कट गया है।

चंपावत में बारिश से भारी तबाही

भारी बारिश के कारण नदी नाले उफान पर हैं। चंपावत की क्वारला नदी के उफान में रविवार को बेलखेत का झूला पुल बह गया। इस पुल के बह जाने से पांच हजार आबादी का संपर्क जिला मुख्यालय से कट गया है। लोगों को पुल के टूटने के कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

लगातार हो रही बारिश के कारण हो रहा भूस्खलन

लगातार हो रही बारिश के कारण जिले में कई स्थानों पर भूस्खलन हो रहा है। बजौन गांव को जिला मुख्यालय से जोड़ने वाली सड़क भी भारी बारिश के कारण धंस गई। इसके साथ ही बनबसा के देवीपुरा पंतर फार्म के तीन परिवारों पर बारिश के कारण खतरा हो गया है। मकान में जलभराव होने के कारण उन्होंने छत पर बने एक कमरे में शरण ली है।

कई इलाकों में बिजली गुल

जहां एक और आम जनता जलभराव और भूस्खलन के कारण परेशान है तो वहीं दूसरी ओर बिजली गुल होने के कारण भी लोगों को परेशानी हो रही है। लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण चंपावत, बनबसा, लोहाघाट और टनकपुर की बिजली गायब है। करीब दस घंटे से से लोग अंधेरे में रह रहे हैं।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button