highlightPauri Garhwal

उत्तराखंड : कारों के बीच जोरदार भिड़ंत, दो लोग घायल, इतने थे सवार

cabinet minister uttarakhand

 

श्रीगनर: ऋषिकेश-श्रीनगर हाईवे पर दो कारों के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। भीषण टक्कर से दोनों कारे सड़क पर पलट गई। हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की वजह तेज रफ्तार बताई जा रही है।

ऋषिकेश-श्रीनगर हाईवे-58 पर यात्रियों से भरी बोलेरो और एक्सयूवी कार की भीषण टक्कर हो गई। हादसे में बोलेरो बीच सड़क पर पलट गई, जिसके चलते बोलेरो में सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिन्हें इलाज के लिए तत्काल 108 की मदद से बेस अस्पताल श्रीकोट पहुंचाया गया है।

दोनों घायलों का इलाज जारी है। वहीं, कीर्तिनगर के प्रभारी कोतवाल धनराज बिष्ट ने बताया कि ये हादसा सड़क पर पास लेने के दौरान हुआ है, जिसकी जांच की जा रही है। दुर्घटना में दो लोग घायल हुए हैं, जिन्हें बेस अस्पताल श्रीकोट भर्ती किया गया है।

Back to top button