Big NewsUttarakhand

अंकिता हत्याकांड के आरोपियों के पॉलीग्राफ टेस्ट पर सुनवाई टली

ankita-1

अंकिता भंडारी हत्याकांड में आरोपियों के पॉलीग्राफ टेस्ट कराने के मामले में कोर्ट में आज सुनवाई नहीं हो पाई। कोर्ट ने सुनवाई के लिए पांच जनवरी की तारीख तय की है।

आपको बता दें कि पुलिस ने अंकिता भंडारी हत्याकांड में तीनों आरोपियों के पॉलीग्राफ टेस्ट कराने की अनुमति मांगी है।  अब इस मामले में पांच जनवरी को सुनवाई होगी।

शुरु में तीन में से दो आरोपियों ने पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए सहमति दी थी जबकि एक आरोपी ने 10 दिनों का समय मांगा था।

हालांकि तीसरा आरोपी टेस्ट की अनुमति देता इससे पहले ही पहले सहमति दे चुके आरोपियों ने अपनी सहमति वापस लेने की याचिका डाल दी थी।

पुलिस का तर्क है कि पॉलीग्राफ टेस्ट की मदद से अंकिता हत्याकांड से जुड़े कई राज पर से पर्दा उठ सकता है। इनमें से एक है वीआईपी के नाम का खुलासा और दूसरा है अंकिता के मोबाइल के बारे में जानकारी इकट्ठा करना।

Back to top button