Big NewsDehradun

उत्तराखंड: चुनाव स्थगित करने को लेकर याचिका पर सुनवाई, कोर्ट ने ECI से मांगा जवाब

cm pushkar singh dhami
नैनीताल: नैनीताल हाईकोर्ट ने भारतीय चुनाव आयोग (ECI) को नोटिस जारी किया है। हाईकोर्ट ने चुनाव आयोग से जवाब मांगा है। कोर्ट में दायर याचिका में ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव को स्थगित करने की मांग की गई है।

हाईकोर्ट में यह याचिका सच्चिदानंद डबराल की ओर से दायर की गई है। जिस पर बुधवार को सुनवाई हुई। जिस पर कोई ने चुनाव आयोग से जवाब मांगा है। लगातार देशभर से इसकी मांग उठ रही है। चर्चाएं भी गलातार चल रही हैं।

कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश संजय कुमार मिश्रा और न्यायमूर्ति नारायण सिंह धनिक की खंडपीठ ने केंद्र सरकार और उत्तराखंड सरकार की ओर से प्रस्तुत वकील को निर्देशित किया है। मामले में आगली सुनवाई के लिए सोमवार तीन जनवरी 2022 की तारीख नियत की गई है।

Back to top button