Haridwarhighlight

आज होगी राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि केस में सुनवाई, हरिद्वार में आरएसएस कार्यकर्ता ने कराया है वाद दायर

एक बार फिर राहुल गांधी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। राहुल के खिलाफ हरिद्वार में दायर मुकदमे में आज सुनवाई होगी। आरएसएस के कार्यकर्ता कमल भदौरिया की ओर से वाद दायर किया गया है।

राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि केस में आज होगी सुनवाई

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ हरिद्वार में आरएसएस के कार्यकर्ता कमल भदौरिया ने हरिद्वार ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट शिव सिंह की अदालत में केस दर्ज कराया था। उन्होंने कहा था कि राहुल गांधी के बयान से आरएसएस के कार्यकर्ता होने के नाते वह आहत हुए हैं।

आरएसएस को बताया था 21 वीं सदी का कौरव

बता दें कि राहुल गांधी ने कुरुक्षेत्र अंबाला में 9 जनवरी 2023 को  एक बयान में आरएसएस को 21वीं सदी का कौरव बताया था। इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि आज के कौरव खाकी हाफ पैंट पहनते हैं। जिसके बाद इस बयान पर माहौल गरमा गया था।

12 अप्रैल को होनी थी मामले में सुनवाई

इस मामले में कमल भदौरिया ने राहुल गांधी के विरुद्ध न्यायालय जेएम द्वितीय के न्यायालय में धारा 499 और 500 आईपीसी के तहत वाद दाखिल किया है। इस मामले में 12 अप्रैल को सुनवाई होनी थी। लेकिन बुधवार को ये सुनवाई ना हो सकी। जिसके बाद आज यानी 13 अप्रैल को मामले में सुनवाई की जाएगी।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button