Kedarnath News: Baba Kedar के दर्शन करने जा रही एक वृद्ध महिला की पैदल मार्ग में अचानक तबियत बिगड़ गई। घटना की सूचना पाकर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और महिला को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।
Baba Kedar के दर्शन करने जा रही वृद्धा की तबियत बिगड़ी
जानकारी के मुताबिक वृद्ध महिला बंगाल की रहने वाली है। घटना की सूचना पर महिला को आपदा प्रबंधन की टीम ने अस्पताल पहुंचाया। बता दें गौरीकुंड से आगे एक किलोमीटर पर एक वृद्ध महिला यात्री चलने में असमर्थ थी अचानक उनकी तबियत बिगड़ने लगी।
उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया
घटना की सूचना पाकर एसडीआरएफ की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और वृद्ध महिला को उपचार के लिए गौरीकुंड अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल महिला की हालत स्थिर है।