Baba Kedar Dham: गुरूवार सुबह उत्तराखंड के Governor L.J. Gurmeet Singh बाबा केदार के दर पर पहुंचे। केदारनाथ पहुंचकर उन्होंने पूजा-अर्चना कर बाबा का आशीर्वाद लिया। इसके साथ ही उन्होंने केदारनाथ धाम में चल रहे पुननिर्माण कार्यों का भी जायजा लिया।
Baba Kedar Dham पहुंचे राज्यपाल गुरमीत सिंह
गुरुवार सुबह उत्तराखंड के राज्यपाल लें.ज. गुरमीत सिंह Keadrnath Dham पहुंचे। उनके केदारनाथ पहुंचने पर वीआईपी हेलीपैड पर उनका स्वागत जिलाधिकारी डॉ. सौरभ गहरवार व पुलिस अधीक्षक डॉ. विशाखा ने किया। जिसके बाद राज्यपाल ने तीर्थ पुरोहितों से मुलाकात की।
पूजा-अर्चना कर लिया बाबा का आशीर्वाद
केदारनाथ धाम में Governor L.J. Gurmeet Singh का पुरोहित समाज द्वारा परंपरागत मंत्रोच्चारण के साथ स्वागत किया गया। जिसके बाद उन्होंने बाबा केदार की पूजा अर्चना और बाबा का रुद्राभिषेक कर प्रदेश समृद्धि एवं खुशहाली हेतु प्रार्थना की। इसके साथ ही देश के लिए मंगलकामना की।
पुननिर्माण कार्यों का भी लिया जायजा
राज्यपाल ने बाबा के दर्शनों के बाद Kedarnath Dham में चल रहे पुननिर्माण कार्यों का भी जायजा लिया। उन्होंने केदारनाथ धाम की यात्रा को सुगम और सुव्यवस्थित बनाने में अपना योगदान दे रहे जिला प्रशासन, पुलिस, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और मंदिर समिति के सभी लोगों को शाबाशी दी। उन्होंने कहा कि बाबा केदार के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को हर संभव सहायता और सुविधा उपलब्ध कराने में आप सभी का योगदान प्रशंसनीय है।