Char Dham Yatra 2023 : चार धाम यात्रा के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कसी कमर, पैदल मार्गों पर बनेंगे मेडिकल रिलीफ प्वाइंट - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

चार धाम यात्रा के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कसी कमर, पैदल मार्गों पर बनेंगे मेडिकल रिलीफ प्वाइंट

Sakshi Chhamalwan
4 Min Read
HEALTH

चार धाम यात्रा की शुरुआत होने वाली है। इसे लेकर राज्य सरकार अपनी कमर कसे हुए है। यात्रा को सुगम बनाया जाए इसके लिए सरकार हर संभव प्रयासों में जुटी हुई है। देशभर से चार धाम यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों के लिए सरकार इस बार विशेष स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने जा रही है।

त्रिस्तरीय स्वास्थ्य ढांचे से कवर होगी चारधाम यात्रा

नई व्यवस्था के तहत यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को त्रिस्तरीय चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने मीडिया से बातचीत में कहा की सोमवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय दिल्ली कार्यालय में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डा. मनसुख मांडविया की अध्यक्षता में चार धाम यात्रा को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

स्वास्थ्य मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने बताया की यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए इस बार चार धाम यात्रा मार्गों पर 108 आपातकालीन सेवा, एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस के साथ ही कार्डिक एम्बुलेंस सेवा की त्रिस्तरीय व्यवस्था उपलब्ध रहेगी। स्वास्थ्य विभाग एवं मेडिकल कॉलेजों के विशेषज्ञ चिकित्सकों के साथ-साथ प्रदेश एवं प्रदेश से बाहर के मेडिकल के पीजी छात्रों को भी आवश्यकता के अनुसार चार धाम यात्रा में तैनात किया जायेगा।

कैथ लैब एवं ट्रामा सेंटर स्थापित करने पर बनी सहमति

रावत ने बताया आवश्यकता पड़ने पर यात्रा काल के लिए मेडिकल, पैरामेडिकल व नर्सिंग स्टॉफ की अतिरिक्त तैनाती भी यात्रा मार्गों पर की जाएगी। बैठक में श्रीनगर मेडिकल कॉलेज को बेस मानते हुए यहां पर कैथ लैब एवं ट्रामा सेंटर स्थापित करने पर भी सहमति बनी है। इसके अलावा एम्स ऋषिकेश, दून मेडिकल कॉलेज एवं श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में आपसी समन्वय बनाते हुए आपातकालीन स्थिति में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में एयर एम्बुलेंस सेवा और दवाईयां उपलब्ध कराने के लिये ड्रोन की सेवाएं उपलब्ध कराएंगे।

चार चिकित्सालयों के उच्चीकरण का प्रस्ताव

रावत ने बताया कि चार धाम यात्रियों को बेहतर सुविधा मुहैया कराने के लिए यात्रा मार्ग पर पड़ने वाले चिकित्सालयों का प्रमोशन आवश्यक है। ताकि यहां आने वाले यात्रियों को अधिक ऊंचाई वाले यात्रा मार्गों पर आधुनिकतम चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराई जा सके। इसी के चार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जनपद उत्तरकाशी में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बड़कोट एवं भटवाडी, जनपद रूद्रप्रयाग में ऊखीमठ तथा जनपद चमोली में जोशीमठ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के उच्चीकरण का प्रस्ताव केन्द्रीय मंत्री के समक्ष रखा।

पैदल यात्रा मार्गों पर बनेंगे मेडिकल रिलीफ प्वाइंट

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि यमुनोत्री, केदारनाथ व हेमकुंड साहिब की पैदल यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए प्रत्येक एक किलोमीटर की दूरी पर मेडिकल रिलीफ प्वाइंट बनाये जाएंगे। जिसका निर्माण इस तरह से होगा की भारी बर्फबारी और बरसात में भी मजबूती के साथ टिका रहे। इन स्थानों पर यात्रा काल के दौरान चिकित्सकों के साथ ही फार्मासिस्ट व पैरामेडिकल स्टॉफ भी तैनात रहेगा। जिनके पास ईसीजी मशीन, पोर्टेबल आक्टसीजन सिलेंडर के साथ जरूरी जीवनरक्षक दवाईयां उपलब्ध रहेंगी।

Share This Article
Follow:
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।