पिथौरागढ़- नेपाल से भारत के रोटी और बेटी के रिश्ते है इन रिश्तों की मिठास बरकरार रहे इसके लिए भारत और नेपाल की सरकारों का पूरा ध्यान है। इसके लिए सरकारें काम भी कर रही हैं। काली नदी में जौलजीबी से टनकपुर के बीच कालीनदी में राज्य सरकार की पहल पर भारत और नेपाल सरकार की ओर से 3 मोटर पुल स्वीकृत किये गये है। ये बात राज्य के मुख्यमंंत्री हरीश रावत ने उस वक्त कही जब वे पिथौरागढ़ के ऐतिहासिक जौलजीवी मेंले के समापन अवसर मुख्य अतिथि के रूप मे ंशिरकत कर रहे थे। इस मौके पर सीएम ने मौजूद जनता को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार क्षेत्र के विकास के लिए प्रयासरत है। सीएम ने कहा मुनस्यारी से लेकर कुटी तक विकास के अनेक कार्य कराये जा रहे है। जिनका दूरगामी असर देखने को मिलेगा। इस मौके पर विकास की कई योजनाओं का जिक्र करते हुए सीएम ने कहा कि धारचूला विधानसभा के अंतर्गत कनार के लिए जो सड़क का निर्माण किया जा रहा है वह ऐतिहासिक कार्य है। सरकार हर गांव को सड़क से जोड़ना चाहती है और इसके लिए काम भी कर रही है। कोई भी गांव अब सड़क की सहूलियत से अछूता नहीं रहेगा। सीमांत क्षेत्रों का विकास अब हर हाल में होगा।