कुमाऊं विवि के नए कुलपति सीनियर प्रोफेसर डॉ. दीवान सिंह रावत को बनाया गया है। राजभवन ने इसके लिए आदेश जारी कर दिए हैं।
प्रोफेसर डॉ. दीवान सिंह रावत कुमाऊं विवि के नए कुलपति
कुमाऊं विश्वविद्यालय के नए कुलपति दिल्ली विश्वविद्यालय के सीनियर प्रोफेसर डॉ. दीवान सिंह रावत होंगे। इसके लिए राजभवन ने बुधवार को आदेश जारी कर दिए हैं। आने वाले तीन सालों तक प्रो. रावत इस जिम्मेदारी को संभालेंगे।
कुमाऊं विवि से ही पढ़े हैं प्रो. डी.एस रावत
प्रोफेसर डॉ. दीवान सिंह रावत ने कुमाऊं विश्वविद्यालय से ही पढ़ाई की है। उन्होंने कुमाऊं विवि से स्नातक, परास्नातक की पढ़ाई की है। विवि के कुलाधिपति एवं राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने उन्हें इस पद पर तैनात किया है।
बता दें कि प्रो. रावत ने कुमाऊं विवि से वर्ष 1989 में स्नातक, 1991 में परास्नातक किया। जिसके बाद उन्होंने मेडिसिनल केमिस्ट्री में सेंट्रल ड्रग रिसर्च इंस्टीट्यूट लखनऊ और कुमाऊं विवि से पीएचडी की। इसके साथ ही उन्होंने इंडियाना यूनिवर्सिटी और परड्यू यूनिवर्सिटी यूएसए से पोस्ट डॉक्टरल फैलो की है।
वैश्विक रिसर्च व यंग साइंटिस्ट अवार्ड से भी नवाजे जा चुके हैं
प्रो. रावत को इंडियन सोसाइटी ऑफ केमिस्ट एंड बायोलॉजिस्ट ने गत वर्ष आईएससीबी एक्सीलेंस अवार्ड इन ड्रग रिसर्च से नवाजा गया था। इसके साथ ही प्रो. रावत को ग्लोबल रिसर्च अवार्ड, यंग साइंटिस्ट अवार्ड, सीएसआरआई यंग रिसर्चर अवार्ड सहित 15 से ज्यादा अवॉर्ड मिल चुके हैं। इसके साथ ही अब तक उनके 165 रिसर्च पेपर पब्लिश हो चुके हैं।