कोटद्वार से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे युवक-युवती को अमीरी का ऐसा शौक चढ़ा कि दोनों स्मैक तस्कर बन गए। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।
23.85 ग्राम स्मैक के साथ युवक और युवती गिरफ्तार
कोटद्वार में लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे युवक और युवती को अमीर बनने का ऐसा शौक चढ़ा कि वो नशा तस्कर बन गए। पुलिस ने युवक और युवती को 23.85 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तस्करी में इस्तेमाल होने वाली बुलेट को भी सीज कर दिया है।
अमीर बनने के शौक में बन गए नशा तस्कर
मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली कि देवरामपुर के कंडी मार्ग में पुल के पास एक य़ुवक और युवती काली बुलेट में संदिग्ध अवस्था में घूम रहे हैं। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। जब उनकी तलाशी की गई तो उनके पास से 23.85 ग्राम स्मैक बरामद हुई।
पूछताछ में दोनों ने बताया कि वो अपने खर्चे चलाने के साथ ही बड़े-बड़े शौक पूरे करने के लिए स्मैक की तस्करी करते हैं। अमीर बनने के लिए उन्होंने ये रास्ता अपनाया। युवक की पहचान झूलाबस्ती निवासी बंटी चंद्रा और युवती की पहचान साक्षी के रूप में हुई है।
बरेली से स्मैक लाकर कोटद्वार में बेचते थे दोनों
युवक और युवती ने बताया कि दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में रहते हैं। दोनों बरेली से अम्मा नामक एक महिला से स्मैक खरीदकर लेकर आते हैं। जिसे वो कोटद्वार में युवाओं को मंहगे दामों में बेचते थे। इसके साथ ही दोनों भी नशे के आदि हैं।