UttarakhandDehradun

नहीं थम रहा डेंगू का कहर, राजधानी देहरादून में लगातार बढ़ रही संख्या, ऐसे करें बचाव

राजधानी देहरादून में डेंगू का कहर लगातार बढ़ रहा है। बीते मंगलवार को जिले से डेंगू के 13 नए मरीज सामने आए हैं। इसमें से 12 मरीजों को अस्पतालों में भर्ती किया गया है। जबकि एक मरीज का घर पर ही इलाज चल रहा है।

नहीं थम रहा डेंगू का कहर

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार को जिले में डेंगू की 1913 जांच की गई थीं। इसमें से 13 मरीज पॉजिटिव आए हैं। अभी तक जिले में 413 मरीज मिले हैं। इसमें से 381 ठीक हो चुके हैं और 49 का इलाज चल रहा है। बता दें जिले में सबसे अधिक डेंगू के मरीज धर्मपुर से मिले हैं।

ऐसे करें डेंगू से बचाव

  • डेंगू से बचाव के लिए आप पूरे बांह के कपड़े पहनें। बता दें कि डेंगू का मच्छर दिन के उजाले में ही काटता है इसलिए इस समय अपना बचाव करना ज्यादा जरूरी है। आपने हाथ-पैरों को ढकना ना भूलें।
  • अपने घर के आस-पास पानी जमा ना होने दें। कहीं भी पानी जमा हो तो उसे तुरंत साफ कर दें।
  • पानी कि टंकियों को पूरी तरह से ढक कर रखें।
  • कूलर में अगर पानी है तो इसमें किरासन तेल डालें जिससे कि मच्छर पनप ना पाये।
  • मच्छरों को दूर करेने के लिए मच्छरदानी का उपयोग करें।
  • मच्छरों से बचने के लिए आप मस्कीटो रिपेलेंट जैसे- स्प्रे, मैट्स, कॉइल्स आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • मच्छर हमेशा गहरे रंग की तरफ आकर्षित होते हैं। इसलिए हल्के रंग के कपड़े पहनने से आप मच्छरों से बच सकते हैं।
  • अपने घर के किचन, बाथरूम के सिंक और वॉश बेसिन में बिल्कुल भी पानी जमा न होने दें। इन सभी की कम से कम हफ्ते में एक बार अच्छी तरह से सफाई करें।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button