Raju Punjabi Death: देसी देसी ना बोल्या कर गाने वाले फेमस हरियाणा के सिंगर राजू पंजाबी का निधन हो गया है। खबरों की माने तो आज सुबह चार बजे उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। राजू की तबीयत बिगड़ने की वजह से उन्हें अस्पताल में एडमिट किया। ऐसे में उनके अचानक यु चले जाने से इंडस्ट्री में शोक की लहर है।
अस्पताल में चल रहा था Raju Punjabi का इलाज
ख़बरों की माने तो 40 साल के हरियाणा के राजू पंजाबी पीलिया से जूझ रहे थे। काफी समय से हिसार के ही एक अस्पताल में उनका ट्रीटमेंट चल रहा था। तबीयत में सुधर आने के बाद वो अस्पताल में डिस्चार्ज हो गए थे।
लेकिन अचानक से उनकी तबीयत बिगड़ी जिसके बाद उन्हें अस्पताल में एडमिट कराया गया। जहां उन्होंने अपना दम तोड़ दिया। सिंगर की मौत के बाद हरियाणवी इंडस्ट्री के जाने माने सिंगर ने श्रद्धांजलि दी है। बता दें की सिंगर के गांव रावतसर में ही उनका अंतिम संस्कार होगा।
सपना चौधरी-Raju Punjabi की जोड़ी ने दिए सुपरहिट गाने
अपने सिंगिंग के करियर में उन्होंने एक से बढ़कर एक गाने दिए है। जिसमें सॉलिड बॉडी, देसी-देसी, सैंडल और तू चीज लाजवाब जैसे कई सुपरहिट गाने दिए है। हरियाणा की एक्ट्रेस सपना चौधरी के साथ उन्होंने कई सारे सुपरहिट गाने निकले है। सिंगर का 12 अगस्त को ‘आपसे मिलके यारा हमको अच्छा लगा था’ रिलीज़ हुआ।