पूर्व सीएम हरीश रावत पर पलटवार करते हुए वित्त मंत्री प्रकाश पंत ने फेसबुक के जरिए हरीश रावत को जवाब दिया. प्रकाश पंत ने कहा कि हरीश रावत जी, 2011-12 में non tax revenue का growth rate 67.55% था जब बीजेपी की सरकार थी। 2016-17 में जब कांग्रेस की सरकार थी, growth rate 10.34% थी। tax revenue का growth rate 2011-12 में 4.83% था जब बीजेपी की सरकार थी। 2016-17 में यह 5.28% थी जब कांग्रेस की सरकार थी। कुल देनदारियॉ 2011-12 में 9.31% थी जब बीजपी की सरकार थी। 2015-16 में 16.58% थी जब कांग्रेस की सरकार थी।
वित्त मंत्री प्रकाश पंत ने हरीश रावत को बताया की वर्तमान देनदारी 44 498.85 करोड़! और हरीश रावत से सीधे सवाल किया कि हरीश रावत जी इसका जिम्मेदार कौन है? आमदनी कम हुई और कर्ज ज्यादा!
वित्त मंत्री ने कहा कि हरीश रावत जी असत्य आंकड़े प्रस्तुत करके अब तो जनता को भ्रमित ना करें।