Big NewsChamoli

गैरसैंण में सांकेतिक उपवास पर बैठे हरीश रावत, ढोल दमाऊ के साथ हुआ स्वागत

Breaking uttarakhand newsचमोली- पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत गैरसैंण पहुंचे जहां रामलीला मैदान में हरीश रावत ने सांकेतिक उपवास शुरू किया। वहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ढोल दमाऊ के साथ गैरसेंण को स्थायी राजधानी बनाए जाने की मांग की।

बता दें कि पूर्व सीएम हरीश रावत गैरसैंण में सत्र ना कराने को लेकर आज गैरसैंण में सांकेतिक उपवास पर बैठे। धरने में पार्टी के कई वरिष्ठ कार्यकर्ता, पूर्व विधायक ए पी मैखुरी, जीत राम, राजेन्द्र सिंह भंडारी, गणेश गोदियाल, कांग्रेस पार्टी के लोकसभा प्रतियाशी रहे मनीष खंडूड़ी, सरिता आर्य, जिला अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत शामिल हैं।

बता दें कि सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा बयान दिया गया था कि गैरसेंण में वरिष्ठ विधायकों को ठंड लगने के कारण सत्र गैरसैंण में नहीं कराया जाएगा और आज से देहरादून विधानसभा में सत्र की शुरुआत हुई तो वहीं आज पूर्व सीएम हरीश रावत गैरसैंण में धरने पर बैठे।

Back to top button