
देहरादून : पूर्व सीएम हरीश रावत हमेशा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं या यूं कहें कि हरीश रावत सोशल मीडिया पर पोस्ट लिख कर सरकार पर वार पर वार करते हैं। वहीं एक बार फिर से मौसम की मार को देखते हुए हरीश रावत ने त्रिवेंद्र सरकार पर हमला किया।
हरीश रावत की पोस्ट
हरीश रावत ने लिखा कि उत्तराखंड में किसानों की दुर्दशा थमने का नाम नहीं ले रही है, पहले सरकार ने मारा, अब दैव मारने पे लगा हुआ है। सरकार ने गन्ने का भी भुगतान नहीं किया, ऊधमसिंहनगर में तो धान का भी पूरा भुगतान नहीं किया। लोगों ने मटर की फसल बोई, वो चौपट हो गई। टमाटर की फसल बोई, बेमौसम की बारिश और ओलों ने उसे भी चौपट कर दिया। कई जगह आम के बौर आने से पहले ही बौर आने वाली टहनियाँ टूट गई, अमरूद का वही हाल है, लीची का वही हाल है और अब निरन्तर वर्षा हो रही है, तेज हवा चल रही है, जो सरसों या गेहूँ खड़ा है, वो भी नीचे गिरने लग गया है और यदि ज्यादा वर्षा हो गई, तो गेहूँ यूँ पड़े-पड़े सड़ने लग जायेगा। सरकार के नुमाइंदे, किसानों को भरोसा नहीं दे रहे हैं। किसान कभी अपने खेत की तरफ देख रहा है, कभी भगवान की तरफ देख रहा है, क्योंकि सरकार उनको कहीं दिखाई नहीं दे रही है।