ब्यूरो- मुख्यमंत्री हरीश रावत आज जनपद नैनीताल की तीन विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी सभा करेंगे और कांग्रेस प्रत्याशियां के लिए वोट मांगेंगे। सबसे पहले सीएम रामनगर पहुंचेगें जहां अपने सबसे करीबी दोस्त और कांग्रेस प्रत्याशी रणजीत रावत के लिए एमपी इंटर कालेज के मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए जनता से वोटों की अपील करेंगे। उसके बाद हरीश रावत कालाढूंगी से कांग्रेस उम्मीदवार प्रकाश जोशी के लिए कोटाबाग में जनसभा को संबोधित करेंगे। कोटाबाग के बाद आज शाम को हल्द्वानी में डॉ इंदिरा हृदयेश के लिए जनसभा करेगें। माना जा रहा है कि रामनगर, हल्द्वानी और कालाढूंगी के साथ-साथ नैनीताल जपनद की सभी सीटों पर कांग्रेस, भाजपा से सीधा मुकाबला देख रही है।