Big NewsNainital

VIDEO : हरीश रावत मोटे-तगड़े हो गए हैं इसलिये वो डाइटिंग करने गैरसैंण जा रहे हैं- सीएम

हल्द्वानी : पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत 4 दिसम्बर को गैरसैण में एक दिन के उपवास पर बैठने जा रहे हैं जिससे उत्तराखंड की राजनीति गर्मा गयी हैं. हरीश रावत के गैरसैण में उपवास पर जहां मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने चुटकी लेते हुए कहा कि हरीश रावत मोटे-तगड़े हो गए हैं इसलिये वो डाइटिंग करने गैरसैण जा रहे हैं.

तो वहीं मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत के बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पलटवार किया और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत को धन्यवाद देते हुए कहा कि वह उनकी राय को मानते हुए गैरसैंण में शीतकालीन सत्र ना कराने को लेकर 4 दिसम्बर को गैरसैंण में एक दिन का उपवास करेंगे, जिसके बाद वो गन्ना किसानों की अनदेखी करने और उनके बकाया भुगतान नहीं करने को लेकर 5 दिसम्बर को देहरादून में विधानसभा के सामने उपवास करेंगे. वहीं मोटापा कम नही होने पर वो आगे चलकर अल्मोड़ा में आवासीय विश्विद्यालय समाप्त करने और हल्द्वानी आईएसबीटी और अंतर्राष्ट्रीय जू के निर्माण को बंद कराने को लेकर भी उपवास करेंगे।

Back to top button