highlightAlmora

अपने पैतृक गांव में harish rawat ने दी kafal पार्टी, सिलबट्टे पर पिसे नमक के साथ लिया रसीले फल का स्वाद

पहाड़ों पर इन दिनों kafal हो रहे हैं। स्वाद से भरपूर इस फल को जो एक बार खाता है वो इस फल का स्वाद भूल नहीं पाता है। पूर्व सीएम harish rawat भी बचपन में खाए इस फल का स्वाद कभी भुला नहीं पाए। इसलिए तो उन्होंने काफल के इस सीजन में काफल पार्टी का आयोजन किया।

Harish rawat ने दी kafal पार्टी

पूर्व सीएम harish rawat अक्सर चर्चाओं का विषय बने रहते हैं। इस बार पूर्व सीएम हरीश रावत अपनी kafal पार्टी के लिए चर्चाओं में हैं। हरदा ने अपने पैतृक गाव मोहनरी में काफल पार्टी दी। जिसमें स्थानीय लोगों और कार्यकर्ताओं ने पहाड़ के खास सिलबट्टे में पिसे नमक के साथ रसीले काफल का स्वाद लिया।

almora

हमें हमारी जड़ों से बांधे रखते हैं पहाड़ी उत्पाद

इस kafal पार्टी के दौरान हरदा ने कहा कि उनका प्रयास हमेशा पहाड़ी उत्पादों को बढ़ावा देने का रहा है। इसीलिए ये काफल पार्टी दी गई है। ये पहाड़ी उत्पाद हमें हमारी जड़ों से बांधे रखते हैं।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आज देशभर में आज मोटे अनाज को बढ़ावा देने की बात की जा रही है। लेकिन उन्होंने इस पहले अपनी सरकार में मडुंआ, झिंगोरा सहित अन्य पहाड़ी उत्पादों को विशेष पहचान दिलाई थी।

almora

Harish rawat ने kafal पार्टी में दो क्विंटल काफल दिए गिफ्ट

kafal पार्टी में कांग्रेस के कई नेता और आम लोग शामिल हुए। इस पार्टी में वरिष्ठ नेता बिट्टू कर्नाटक ने हरदा को दो क्विंटल काफल और सिलबट्टे में तैयार किया गया नमक गिफ्ट किया।

इस kafal पार्टी में पूर्व राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल, पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण, कैलाश पंत, प्रमोद आर्य आदि भी शामिल हुए।

almora

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button