Big NewsDehradun

देहरादून : हरीश रावत समेत सैंकड़ों कार्यकर्ता गिरफ्तार, SSP कार्यालय पहुंचे थे

andolan in lakhimpuri khiri

देहरादून : लखीमपुर खीरी में किसानों की हत्या और उनके साथ हुई क्रूरता का विरोध करते हुए जहां एक ओर हरीश रावत ने एक घंटे का मौन उपवास किया तो वहीं सोमवार को हरीश रावत समेत सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने देहरादून एसएसपी कार्यालय पहुंचकर अपनी गिरफ्तारी दी। इस दौरान मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात रही। पुलिस की कार्यकर्ताओं के साथ धक्का मुक्की हुई।

एसएसपी कार्यालय पहुंचकर पूर्व सीएम हरीश रावत ने लखीमपुर खीरी की घटना के दोषियों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई की मांग की। हरीश रावत सहित कांग्रेस के साथ वरिष्ठ कार्यकर्ता भी देहरादून एसएसपी कार्यालय पहुंचे। इस दौरान मौके पर एसपी सिटी सरिता डोभाल सहित भारी पुलिस फोर्स मौके पर तैनात रही। लखीमपुर खीरी की घटना के बाद देहरादून में भी प्रदर्शन तेज हो गया है। कांग्रेस सड़क पर उतरी और सरकार का घंटाघर पर पुतला फूंका। किसानों में भी उबाल है।

हरीश रावत ने लखीमपुर खीरी की घटना के दोषियों के ख़िलाफ़ जल्द से जल्द कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत सहित कांग्रेस के सैकड़ों समर्थकों ने लखीमपुर खीरी घटना के विरोध में अपनी गिरफ्तारी दी।

Back to top button