Dehradun

विकलांग दिवस पर हरदा ने त्रिवेंद्र रावत को दी बधाई, साथ ही पूछे ये सवाल

देहरादून : सोशल मीडिया पर हरीश रावत अक्सर एक्टिव रहते हैं और हमेशा सरकार पर हमला करते रहते हैं. सीएम के हर वार का हरीश रावत पलटवाल जरुर करते हुए फिर चाहे गैरसैंण में ठंड वाला बयान हो या डाइटिंग वाला. वहीं  आज विकलांग दिवस पर हरीश रावत ने एक खास दिवस पर सीएम का धन्यवाद किया है और इस बार सरकार का धन्यवाद करते हुए सरकार पर हमला किया है.

हरीश रावत की पोस्ट

हरीश रावत ने लिखा कि आज विकलांग दिवस है, मैं मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद देता हॅू कि, उन्होंने वृद्धों, विधावाओं और महिलाओं की पेंशन 200 रूपया बढ़ाने का निर्णय लिया, मगर उनसे यह सवाल भी करना चाहता हॅू, मेरी सरकार ने विकलांग बच्चों की माॅ को पोषण भत्ता देने का निर्णय लागू किया था, पोषण भत्ता मिल रहा था, आपकी सरकार ने बन्द कर दिया। हमारे बौने भाई, लगता है आपकी स्कीम सम्मिलित नहीं हैं, एक्सीडेंट से असहाय हुये लोग भी आपकी स्कीम में से बाहर हो गये हैं और एक परिवार में एक पेंशन, महिला के हित में आप इसे संशोधित करें, एक परिवार में दो पेंशनें भी दी जा सकती हैं, बशर्ते उसका लाभ महिला को मिल रहा हो, विकलांग को मिल रहा हो, विधवा को मिल रहा हो, प्रतिकता महिला को मिल रहा हो या जो हमारी ऐसी बहन है जिसका विवाह नहीं हुआ है, जिसने अपने परिवार के लिये अपने को समर्पित कर दिया है। मेरी बधाई, मगर बधाई के साथ यह सवाल भी हैं।

Back to top button