Nainitalhighlight

हरदा ने किया उपचुनाव में जीत का दावा, बोले BJP कर रही थी शराब जिहाद के बल पर जीतने का प्रयास

केदारनाथ में उपचुनाव ख़त्म होने के बाद उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता हरीश रावत हल्द्वानी पहुंचे. मीडिया से बातचीत में हरदा ने केदरनाथ सीट जीतने का दावा किया है. इसके साथ ही भाजपा पर शराब और पैसों के बल पर चुनाव जीतने का प्रयास करने के आरोप लगाए हैं.

हरदा ने किया जीत का दावा

केदारनाथ उपचुनाव में मतदान के बाद कांग्रेस नेता हरीश रावत हल्द्वानी पहुंचे. मीडिया से बात करते हुए हरदा ने कहा कि केदारनाथ में कांग्रेस के पक्ष में माहौल रहा है. बद्रीनाथ की तरह कांग्रेस केदारनाथ सीट भी जीतने जा रही है. हरीश रावत ने कहा कि सत्ताधारी दल ने शराब जिहाद और पैसा जिहाद के बल पर चुनाव जीतने का प्रयास किया था.

कांग्रेस ने एकजुट होकर प्रत्याशी को लड़ाया चुनाव : हरदा

हरीश रावत ने कहा लेकिन कांग्रेस ने एकजुट होकर अपने प्रत्याशी मनोज रावत को चुनाव लड़ाया है. हरदा ने कहा उन्हें लगता है कि नतीजे पूरी तरह कांग्रेस के पक्ष में आएंगे. हरीश रावत ने कहा कि पहली बार सरकार की जन विरोधी नीतियों को एकजुट होकर कांग्रेस महिलाओं तक पहुंचाने में सफल रही है. इसके सार्थक परिणाम कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में मिलेंगे.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button