Big NewsUttarakhand

हरीश रावत की बीजेपी को खुली चुनौती, मुस्लिम यूनिवर्सिटी पर माफी मांगो

HARISH RAWAT

 

हरीश रावत ने अब मुस्लिम यूनिवर्सिटी के मुद्दे पर बीजेपी के खिलाफ अभियान का मन बनाया है। हरीश रावत ने कहा है कि वो अब इस मुद्दे पर बीजेपी के फैलाए झूठ की सच्चाई जन जन तक पहुंचाएंगे।

अपनी फेसबुक वॉल पर हरीश रावत ने लिखा है कि मुस्लिम यूनिवर्सिटी के मसले पर प्रधानमंत्री समेत केंद्रीय मंत्रियों और कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने भी झूठ बोला है।

हरीश रावत ने लगभग बीजेपी को खुली चुनौती देते हुए लिखा है कि, ‘मैं भाजपा को पुनः चुनौती देता हूं कि मुस्लिम यूनिवर्सिटी संबंधी बयान वाले अख़बार को तो, वो बार-बार मेरी चुनौती देने के बावजूद प्रस्तुत नहीं कर पाए। अब ऐसे किसी बैठक जिसमें मुस्लिम युनीवर्सिटी खोलने का निर्णय लिया गया और उस बैठक में मैं उपस्थित था उसका प्रमाण सार्वजनिक रूप से मेरी उपस्थिति में जारी करें। यदि जारी नहीं कर पा रहे हैं तो यह एक और बिना सर-पैर का झूठ है, सार्वजनिक रूप से मुझसे क्षमा मांगे।’

Back to top button