पूर्व सीएम हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सवाल पूछा है कि भर्ती घोटाले का मास्टर मांइड हाकम सिंह का हाकम कौन है ? जिसके बाद से प्रदेश में माहौल गरमा गया है।
हाकम सिंह का हाकम कौन ?
पूर्व सीएम हरीश रावत ने सोशल मीडियी पर पोस्ट कर सरकार से सवाल पूछे हैं। उन्होंन कहा है कि भर्ती घोटाले का मास्टर मांइड हाकम सिंह का हाकम कौन है ? उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है एसआईटी के तत्कालीन मुखिया के बदलाव के साथ ये सारे प्रसंग की इतिश्री कर दी गई है।
अंकिता मामले के VIP की तरह इस सवाल को भी दबाया जा रहा !
पूर्व सीएम हरीश रावत ने सवाल पूछा है कि हाकम सिंह का हाकम कौन है क्या इसे भी धीरे-धीरे अंकिता हत्याकांड के वीआईपी नाम की तरह दबाया जा रहा है।
सवाल पूछते हुए हरीश रावत ने कहा है कि सरकार अगर इस पर मौन रहे तो समझ में आता है। लेकिन और लोग चुप क्यों है ? समय के साथ तो इस बात को सामने आना होगा। इस बात पर जनता सोचेगी।