
उत्तराखंड में भाजपा की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का AI वीडियो शेयर किया गया है। जिसके बाद से ही सियासत गरमाने लगी है। बता दें बीजेपी ने हरीश रावत पर निशाना साधते हुए अपने ऑफिसियल अकाउंट से एक AI जेनरेटेड वीडियो शेयर किया है। वीडियो में उत्तराखंड की डेमोग्राफी बदलने का आरोप कांग्रेस पर लगाया गया है। वहीं कांग्रेस इस वीडियो को समाज को बांटने की साजिश करार दे रही है।
BJP ने शेयर किया हरदा का AI वीडियो
भाजपा ने अपने ऑफिसियल अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को अल्पसंख्यक तुष्टिकरण की राजनीति से जोड़कर दिखाया गया है। भाजपा का दावा है कि इस वीडियो के जरिए कांग्रेस की कथित वोट बैंक राजनीति को जनता के सामने लाया गया है।
वोटबैंक के लालच में कांग्रेस ने बदली पहाड़ की डेमोग्राफी
वीडियो में कैप्शन लिखा है “सत्ता के लालच में अंधी कांग्रेस ने हमेशा सिर्फ अपनी कुर्सी देखी है, चाहे उसके लिए देवभूमि की पवित्रता को दांव पर ही क्यों न लगाना पड़े! वोटबैंक के लालच में कांग्रेस ने पहाड़ की डेमोग्राफी ही बदल कर रख दी थी, पर अब और नहीं! भाजपा सरकार में एक-एक अवैध घुसपैठिए का हिसाब होगा और उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। देवभूमि की संस्कृति और डेमोग्राफी से खिलवाड़ अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा”।
तुष्टिकरण की राजनीति करती रही है कांग्रेस: BJP प्रवक्ता
वीडियो को लेकर बीजेपी प्रवक्ता कमलेश रमन का कहना है कि कांग्रेस पार्टी हमेशा से तुष्टिकरण की राजनीति करती रही है। उन्होंने आरोप लगाया है कि कांग्रेस शासनकाल में मुस्लिम यूनिवर्सिटी, नमाज़ की छुट्टी जैसे मुद्दों को आगे बढ़ाया गया और इससे सनातन संस्कृति को कमजोर करने का प्रयास हुआ।
जनता को भटका रही धामी सरकार: हरदा
वहीं इस AI वीडियो पर हरदा ने पलटवार किया है। पूर्व सीएम का कहना है कि इस तरह के वीडियो देश की सामाजिक एकता और सद्भावना को तोड़ने की कोशिश करते हैं। हरदा ने कहा बीजेपी का चुनावी एजेंडा सिर्फ हिंदू-मुस्लिम राजनीति तक ही सीमित है, ताकि बेरोजगारी, महंगाई, कानून-व्यवस्था, महिलाओं पर अत्याचार, कुपोषण और पलायन जैसे मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाया जा सके।