UttarakhandBig NewsHaridwar

हरिद्वार: दिल्ली के पर्यटकों ने गंगा में उतारी थार, करने लगे धुलाई, पुलिस ने ऐसे सिखाया सबक

चारधाम यात्रा के मद्देनजर उत्तराखंड पुलिस इन दिनों प्रदेशभर में ऑपरेशन मर्यादा के तहत हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ सख्त रवैया अपनाए हुए है। इसी क्रम में थार को गंगा में उतारकर धुलाई करते हुए हुड़दंग मचाने वाले दिल्ली के छह पर्यटकों को पुलिस ने सबक सिखाया।

गंगा में कार उतार करने लगे धुलाई

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने ऑपरेशन मर्यादा के तहत हुड़दंग मचाने वाले युवकों की कार सील कर चालानी कार्रवाई की। इसके अलावा नशे में हुड़दंग करने वाले चार अन्य लोगों का पुलिस एक्ट के तहत चालान काटा गया। जानकारी के मुताबिक पुलिस ने बताया की दिल्ली से थार में सवार छह युवक हरिद्वार घूमने आए थे।

शाम को सभी युवक हुड़दंग मचाते हुए चौकी रोडी बेलवाला क्षेत्र में चंडी चौक के पास नीलधारा में कार उतारी और सेल्फी लेते हुए हुड़दंग मचाना शुरू कर दिया। इस दौरान युवक कार को गंगा में उतारकर कार की धुलाई करने लगे।

सूचना पाकर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने सभी युवकों को फटकार लगाते हुए कार को सीज कर दिया। इसके अलावा सभी युवकों के पुलिस एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई की गई।

10 लोगों के खिलाफ की चालानी कार्रवाई

जानकारी के मुताबिक शहर कोतवाली प्रभारी भावना कैंथोला ने बताया कि किसी को भी धर्मनगरी की मर्यादा को भंग करने नहीं दिया जाएगा। हुड़दंग करने वाले कुल 10 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। आगे भी पुलिस द्वारा अभियान जारी रहेगा।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button