Uttarakhand : हरिद्वार के SSP अजय सिंह ने किया नौ चौकी प्रभारियों समेत 22 SI का ट्रांसफर, देखें लिस्ट - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

हरिद्वार के SSP अजय सिंह ने किया नौ चौकी प्रभारियों समेत 22 SI का ट्रांसफर, देखें लिस्ट

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
ajay singh haridwar ssp

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने देर रात जिले के नौ चौकी प्रभारियों समेत कुल 22 दरोगाओं के कार्यक्षेत्र में फेरबदल कर दिया। एक महिला उप निरीक्षक (SI) को भी चौकी प्रभारी बनाया गया है। जबकि लंबे समय से एक ही पुलिस चौकी व थाना-कोतवाली में जमे कई दारोगाओं को भी इधर से उधर किया गया है।

SSP ने किए बंपर तबादले

  • अकरम अहमद मंगलौर कस्बा चौकी प्रभारी को थाना भगवानपुर कलियर की कमान दी
  • नवीन नेगी को कस्बा चौकी प्रभारी मंगलौर
  • कोतवाली रुड़की से नितिन बिष्ट को प्रभारी चौकी सोत बी रुड़की
  • गंगनर कोतवाली से सुभाष चंद्र को प्रभारी चौकी सोत ए रुड़की
  • धनोरी चौकी प्रभारी प्रदीप राठौर को शांतरशाह चौकी प्रभारी बनाया
  • लालढांग चौकी प्रभारी विनय मोहन को धनोरी चौकी इंचार्ज की कमान सौंपी
  • सुल्तानपुर चौकी प्रभारी मनोज नौटियाल को अमानतगढ़ चौकी प्रभारी बनाया
  • लखनौता चौकी प्रभारी नवीन चौहान को सुल्तानपुर चौकी प्रभारी बनाया
  • पुलिस लाइन से अशोक सिरसवाल को लखनौता चौकी प्रभारी की जिम्मेदारी दी
  • ज्वालापुर कोतवाली से महिपाल सैनी को गैस प्लांट चौकी प्रभारी बनाया
  • हरकी पैड़ी चौकी प्रभारी आनंद मेहरा को एसएसआई बहादराबाद बनाया
  • रानीपुर कोतवाली से मनोज सिरोला को कोतवाली मंगलोर भेजा
  • मंगलौर से अनुरोध व्यास को कोतवाली रानीपुर भेजा
  • पुलिस लाइन से रमेश सैनी को कोतवाली रानीपुर किया ट्रांसफर
  • सिडकुल थाने के एसएसआई शहजाद अली को एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल
  • भगवानपुर थाने से उपनिरीक्षक विपिन को भेजा कोतवाली रुड़की
  • अमानतगढ़ चौकी प्रभारी समीप पांडे को लालढांग चौकी प्रभारी बनाया
  • एसएसआई लक्सर अंकुर शर्मा को हरकी पैड़ी चौकी प्रभारी बनाया
  • यशवीर नेगी गैस प्लांट चौकी प्रभारी से एसएसआई लक्सर बनाया
  • रेल चौकी प्रभारी सुधांशु कौशिक को कोतवाली गंगनहर बनाया
  • बाजार चौकी प्रभारी विकास रावत को रेल चौकी प्रभारी की जिम्मेदारी दी
  • ज्वालापुर कोतवाली में तैनात महिला उप निरीक्षक संदीप भंडारी को बाजार चौकी प्रभारी की कमान सौंपी
Share This Article
Follow:
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।