Haridwar

हरिद्वार : रात के अंधेरे में पुलिस की अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई, 3 JCB और 5 वाहन सीज

Breaking uttarakhand newsहरिद्वार : लक्सर पुलिस ने अवैध खनन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। लकसर सीओ ने खानपुर व लकसर पुलिस की एक संयूक्त टीम बनाकर अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है। हर रोज खनन वाहन पकडे जा रहे हैं।

आपको बता दें कि पिछले एक महीने मे काफी खनन वाहन पकड कर सीज किये गये है। लेकिन खनन माफियाओ के होंसले अभी भी बुलंद है। बीती रात लक्सर पुलिस ने टीम बनाकर भीकमपुर बाण गंगा मे छापा मारा जिसमे तीन जेसीबी ओर 5 अवैध खनन से लदे वाहन पकड़ कर सीज कर दिए हैं।

आपको याद दिला दें कि कुछ दिन पहले भु लक्सर पुलिस ने दो वहान और एक जेसीबी मशीन पकडी थी। अवैध खनन के खिलाफ कई बार कार्रवाई की गई। कार्रवाई लगातार होने के बाद भी खनन माफियाओ के होंसले बुलंद है।

लक्सर पुलिस क्षेत्राधिकारी अविनाश वर्मा का कहना है कि लकसर के किसी भी क्षेत्र में अवैध खनन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस टीम लगातार अवैध खनन पर अंकुश लगा रही है। देर रात भी गंगा नदी में छापा मारकर तीन जेसीबी सहित पांच ट्रैक्टर ट्राली  अवैध खनन की धाराओं में कार्रवाई की गई है।

Back to top button