UttarakhandHaridwar

Haridwar News: Anant Ambani पत्नी राधिका के साथ पहुंचे हर की पौड़ी, मां गंगा की पूजा-अर्चना की

Haridwar News: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी(Anant Ambani) बीते दिन रविवार को हरिद्वार पहुंचे। जहां उनके साथ उनकी पत्नी राधिका मर्चेंट भी मौजूद थी। अनंत और राधिका ने हर की पौड़ी(har ki pauri) पहुंचकर पूजा अर्चना की। साथ ही गंगा मैया का आशीर्वाद भी लिया। अनंत के साथ उनके बड़े भाई अकाश अंबानी औऱ उनकी पत्नी ने भी मां गंगा की भक्ति में डूबे नजर आए।

यहां पहुंचने से पहले दोनों का भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान गंगा सभा ने उन्हें चुनरी और गंगाजल भेंट स्वरूप दिया। सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम देखने को मिले। गंगा सभा के विजिटर बुक में अनंत ने हर की पौड़ी के बारे में अपने विचार भी लिखे। गंगा सभा को व्यवस्थाओं के लिए धन्यवाद भी दिया।

ANANT AMBANI

haridwar के हर की पौड़ी पहुंचे Anant Ambani

बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब अनंत अंबानी किसी धार्मिक स्थल गए हो। अक्सर वो मदिंरों और धार्मिक जगहों पर जाते हुए दिखे है। हाल ही में द्वारकाधीश के दर्शन करने भी गए थे। ऐसे में अब वो पत्नी राधिका के सात हरिद्वार आए हुए है। यहां पर उन्होंने ब्रह्मकुंड पर गंगा मां की आरती की। साथ ही मां गंगा का दुग्धाभिषेक भी किया। मां गंगा से उन्होंने सभी लोगों के अच्छे स्वास्थय और कल्याण की कामना की।

विजिटर बुक में लिखा ये संदेश

घाट में पूजा के बाद अनंत गंगा सभा के ऑफिस भी गए। विजिटर बुक में उन्होंने अपना अनुभव लिखा। उन्होंने लिखा कि यहां आकर उन्हें काफी अच्छा लगा। मां गंगा उनपर और उनके परिवार पर हमेशा कृपा बनाए रखे।


Back to top button