Big NewsHaridwar

हरिद्वार कुंभ: हेलीकॉप्टर से हुई फूलों की बारिश, निकली निरंजनी अखाड़े की शाही पेशवाई

Breaking uttarakhand news

हरिद्वार: लंबे इंतजार के बाद आखिरकार आज से कुंभ का शुभारंभ हो गया है। आज धर्म नगरी हरिद्वार में पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी की भव्य पेशवाई निकाली जा रही है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी इस दौरान हरिद्वार में मौजूद रहे। उन्होंने संतों से मुलाकात की। इस दौरान संतो ने शानदार शोभायात्रा निकाली।

रथों को भी शाही अंदाज में सजाया गया था। पेशवाई के दौरान संतों पर असमान से हेलीकाॅप्टर से फूलों की बारिश कराई गई। एक हेलीकॉप्टर और दो ग्लाइडर से संत और महंतों पर फूलों की बारिश हुई। ऊंट, हाथी, चांदी के सिंहासन और रथ पेशवाई के मुख्य आकर्षण हैं।

पेशवाई में विभिन्न सांस्कृति कार्यक्रम भी अयोजित किए गए हैं, जिनमें देवभूमि उत्तराखंड की संस्कृति का शानदार झलक देखने को मिल रही है। पेशवाई के दौरान जहां हर-हर महादेव के जयकारों से धर्मनगरी गूंज रही है। वहीं, दूसरी ओर इस दौरान कोरोना से बचाव और लोगों को नियमों का पालन करने के लिए जागरूक भी किया जा रहा है।

Back to top button