Big NewsHaridwar

हरिद्वार में हुई बड़ी डकैती का एसएसपी ने किया खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार

Big breaking news from haridwar

हरिद्वार के थाना बहदराबाद क्षेत्र में बीते दिनों हुई डकैती के मामले में पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी के चलते आज थाना बहादराबाद में डकैती की घटना का खुलासा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिल अभुदय कृष्ण राज एस के द्वारा किया गया।

डकैती की घटना का खुलासा करते हुए एसएसपी हरिद्वार ने बताया कि डकैती की घटना के लिए थाना बहादराबाद सहित कई टीमें लगाई गई थी जिसके चलते मुखबिर द्वारा सूचना मिलने पर चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया जिनके पास से दो बाईक डकैती में इस्तेमाल किए गए हथियार के साथ जेवर और कुछ नगदी भी बरामद कर ली गई। डकैती की घटना का जल्द खुलासा करने पर एसएसपी हरिद्वार के द्वारा ढाई हजार रुपे पुलिस टीम को इनाम के रूप में देने की घोषणा भी की गई।

डकैती की किस घटना से जहां पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी वही पुलिस प्रशासन के द्वारा डकैती का खुलासा जल्द किए जाने पर पीड़ित परिवार के द्वारा पुलिस प्रशासन को बधाई दी गई। साथ ही पीड़ित परिवार के द्वारा कहा गया कि पुलिस प्रशासन पर जिस तरह के आरोप आज तक लगते आए हैं वह सही नहीं है ।क्योंकि जिस प्रकार से पुलिस प्रशासन के द्वारा ही इस डकैती का खुलासा बहुत जल्द किया गया है उसे देखते हुए पुलिस पर लगने वाले आरोप झूठे हैं ।उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की पुलिस को मित्र पुलिस कहा जाता है आज उन्होंने अपनी मित्रता दिखाते हुए जिस तरह से डकैतों को पकड़ा है यह काबिले तारीफ है।

Back to top button