
मंगलवार को बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत हरिद्वार आई। जहा वो दक्षिण काली मंदिर पहुंची। इसी दौरान मध्य अफ्रीकी गणराज्य के राष्ट्रपति फॉस्टिन आर्कचेंज तौडेरा भी हरिद्वार आए।
कंगना और राष्ट्रपति तौडेरा आए हरिद्वार
राष्ट्रपति तौडेरा भी दक्षिण काली मंदिर पहुंचे। जहा उन्होंने विश्व कल्याण की प्राथना की। इसके अलावा उन्होंने निरंजन पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी का आशीर्वाद लिया। स्वामी कैलाशानंद गिरी ने अभिनेत्री कंगना और राष्ट्रपति तौडेरा को माता की चुनरी उड़ाई। साथ ही उन्हें प्रसाद दिया और लम्बी आयु का आशीर्वाद दिया।
Char dham ki yatra के लिए उत्तराखंड पहुंची कंगना
राष्ट्रपति ने बताया की वो भारत देश की सनातन परंपराओं से प्रेरित है। हरिद्वार की नगरी किसी स्वर्ग से कम नहीं है। इधर से ही चार धाम की यात्रा की शुरुआत होती है।
बात करें अभिनेत्री कंगना की तो वो char dham ki yatra के लिए उत्तराखंड आई हुई है। कुछ दिन पहले भी अभिनेत्री चार धाम की यात्रा के लिए हरिद्वार पहुंची थी। लेकिन मौसम ख़राब होने की वजह से वो यात्रा शुरू नहीं कर पाई थी। इस बार कंगना फिर आई है। हरिद्वार में उन्होंने गंगा आरती भी की।