Haridwarhighlight

हरिद्वार में हत्यारोपी गिरफ्तार, अपनी परचून की दुकान में की थी ग्राहक की गोली मारकर हत्या

Breaking uttarakhand newsहरिद्वार : लक्सर कोतवाली के गढ़ी संगीपुर गांव में परचून के दुकानदार ने ग्राहक की गोली मार कर हत्या कर दी थी। गोली मारने के बाद दुकानदार फरार हो गया था। जिसको कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

आपको बता दें गढ़ी संगीपुर गांव में आरिफ की परचून की दुकान है। वहीं गांव के ही युवक शोएब का इसी दुकान पर परचून के सामान का लेनदेन चलता है, जिस पर बीते दिन दोनों में उधार के रुपयों के लेन-देन को लेकर बहस हो गई थी। देखते ही देखते दुकानदार आरिफ ने अपने गल्ले में से देसी तमंचा निकालकर शोएब पर फायर कर दिया था। गोली लगने पर शोएब वहीं गिर गया था। बाद में शोएब को गांव वाले अस्पताल ले ही जा रहे थे कि रास्ते में ही शोएब ने दम तोड़ दिया था।जिस पर कोतवाली पुलिस से आरोपी आरिफ को डोसनी के पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया है।

वहीं पुलिस को आरोपी के पास से हत्या में प्रयोग तमंचा भी बरामद हुआ है। लक्सर कोतवाली के एसएसआई अभिनव शर्मा ने बताया के 14 अप्रैल को गढ़ी संगीपुर में शोएब के मर्डर के आरोपी आरिफ को मय तमंचे के साथ डोसनी पल के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Back to top button