Big NewsUttarakhand

हरदा की पोस्ट सोशल मीडिया पर फिर हुई वायरल, भगत दा को दे दिया बड़ा ऑफर

हरदा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं। वो अक्सर सोशल मिडिया पर पोस्ट शेयर करते रहते हैं। अपने रोजमर्रा के कामकाजों को वो फेसबुक के जरिये लोगों से साझा करते रहते हैं। लेकिन इस बार हरदा ने एक ऐसा पोस्ट डाला कि वो वायरल हो गया। हर तरफ उसी की चर्चाएं होने लगी हैं।

हरदा ने पोस्ट डाल भगत दा को दे दिया बड़ा ऑफर

हरीश रावत ने फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें उन्होंने कहा कि एक शादी समारोह से आते वक्त उनकी मुलाकात पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से भेंट हो गई। हरदा ने कहा कि भगत दा गाड़ वाले हैं, मैं थार वाला हूं।

लेकिन एक बात हम दोनों में कॉमन है, अपनी माटी और पार्टी से उनका लगाव भी मुझसे कमतर नहीं है। इसके साथ ही हरदा ने भगत दा को मोहनरी में काफल मेले में आने का आमंत्रण दिया।

भगत दा को पार्टी ने घर बैठा रखा है और मुझे जनता ने

काफल मेले में आमंत्रित करने के बाद हरदा ने कहा कि भगत दा को आजकल पार्टी ने घर बैठा रखा है और मुझको जनता ने बैठा रखा है। तो दोनों भाई कुछ काफल की सेवा कर लें। देखते हैं क्या होता है।

उनके इस पोस्ट के बाद चर्चाओं के बाजार गर्म हो गए हैं। हरदा के इस ऑफर पर अब तक भगत दा का कोई रिएक्शन तो सामने नहीं आया लेकिन लोग इसके अलग-अलग मतलब निकाल रहे हैं।

हरदा की पोस्ट पर लोग कर रहे टिप्पणी

हरदा के इस पोस्ट के बाद लोग तरह-तरह के कॉमेंट कर रहे हैं। कुछ लोग तारीफ कर रहे हैं तो कुछ लोग तंज भी कस कर रहे हैं। तो वहीं कुछ लोगों ने तो जय हर दा और जय भगत दा की टिप्पणी भी की है। इस पोस्ट के बाद लोग कई अनुमान भी लगा रहे हैं।

bhagat da

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button