Dehradunhighlight

हरदा का वार : बोले- बंशीधर भगत सुबह चाय नाश्ते की टेबल पर कुछ हंसने के लिए मसाला दे देते हैं

BANSIDHAR BHAGAT

देहरादून : उत्तराखंड पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस महासचिव हरीश रावत औऱ बंशीधर भगत के बीच जुबानी जंग जारी है। हरीश रावत और बंशीधर के बीच सोशल मीडिया की जंगसे भी हर कोई वाकिफ है। वहीं हरीश रावत ने एक बार फिर से शनिवार को भाजपा अध्यक्ष बंशीधर भगत को निशाने पर लिया और चुटकी लेते हुए कहा कि बंशीधर भगत सुबह चाय नाश्ते की टेबल पर कुछ हंसने के लिए मसाला दे देते हैं। फेसबुक पर पोस्ट लिखते हुए हरीश रावत ने कहा कि बंशीधर भगत के मुंह से के मुंह से कुछ भी बोल निकल पड़ते हैं।

हरीश रावत ने कहा कि हाल में उनके एक बोल के लिए मुख्यमंत्री को खेद प्रकट करना पड़ा। उन्होंने घोषणा कर डाली कि अमुक नेता सकुटुंब उनके परिवार का दरवाजा खटखटा रहे हैं। अब व्यक्तियों ने उनके बयानों को गंभीरता से लेना छोड़ दिया है। जब उनसे नौकरी को लेकर सवाल पूछे जा रहे हैं तो वह पूछते फिर रहे हैं कि हमने अपने कार्यकाल में नौकरियां क्यों नहीं दीं। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि उन्होंने सब कुछ कर दिया होता तो फिर लोग आपको क्यों लाते। चार साल हो गए हैं, अब तो कुछ कर डालो, जिसे बता सको।

Back to top button