कोटद्वार: 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए चुनावी ऐलान भले ना हुआ हो, लेकिन राजनतिक दल चुनावी मोड़ में नजर आ रहे हैं। भाजपा और कांग्रेस समेत सभी दल जनतों को वादों के जाल में फंसाना चाहते हैं। पूर्व सीएम हरीश रावत इन दिनों भ्रमण पर हैं। कोटद्वार में अपने कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कई घोषणाएं की हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि नवरात्रि के दौरान परिवर्तन यात्रा केतीसरे चरण की शुरआत की जाएगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार आने पर बेरोजगारी को खत्म कर देंगे। उन्होंने कहा कि सरकार बनते ही पहले साल में सभी खाली पदों को भर दिया जाएगा। इतना ही नहीं पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि रोजगार से छूटे युवाओं को सरकार रोजगार भत्ता देगी।
उन्होंने कहा कि युवाओं को स्वरोजगार से भी जोड़ा जाएगा। इसके अलावा उन्होंने पहले साल में 100 यूनिट और दूसरे साल में 200 यूनिट फ्री बिजली देने का ऐलान भी किया। साथ ही प्रति माह महिलाओं को 200 रुपये गैस सब्सिडी दी जाएगी।