
देहरादून : लॉकडाउन के बीच पूर्व सीएम हरीश रावत ने एक बार फिर से सीएम त्रिवेंद्र रावत पर जुबानी हमला किया है। इस बार हरीश रावत ने लॉकडाउन के दौरान लोगों को मिलने वाले राशन को लेकर सीएम को आड़े हाथ लिया और आदरणीय भ्राता कहकर वार किया।
हरीश रावत की पोस्ट
हरीश रावत ने लिखा कि आदरणीय भ्राता, Trivendra Singh Rawat जी आपके नाम, #उत्तराखंड के इस बूढ़े जामंतवान #हरीश_रावत की ये पाती है। इस गंभीर संकट की घड़ी में भी ये सफेद, लाल, पीले, राशन कार्डों में अनाज का अंतर क्यों? जरूरतमंद को सबको अनाज दो और जिनके पास कार्ड नहीं हैं, उनका कौन है? उनको भी इस समय खाना पहुंचाना, कोरोना खिलाफ जंग में आवश्यक है। ये ऑनलाइन का टोटका किसने बता दिया? अरे ये सामान्य काल में ऑनलाइन जो नाम हैं, उनको देना ठीक है। यह सामान्य काल नहीं है, इसमें यदि कार्ड है, तो उसको अनुमन्य बनाईये और कार्ड के रंगों का अंतर, सफेद, पीला, गुलाबी, इसको खत्म करिये और जिनके पास कार्ड नहीं है, उन तक भी गेहूँ, चावल, पहुंचाईये। धन्यवाद।