
देहरादून : एक ओर जहां विधानसभा भवन में सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही चालू थी तो वहीं विधानसभा के बाहर हरीश रावत उपवास पर बैठे. गैरसैंँण के बाद हरीश रावत देहरादून विधानसभा के बाहर गुरुवार को उपवास पर बैठे. इस दौरान कई कांग्रेसी कार्यकर्ता उनके साथ मौजूद रहे. उपवास पर बैठे हरीश रावत ने इस दौरान सीएम त्रिवेंद्र रावत औऱ भाजपा सरकार पर हमला किया. सीएम ने गैरसैंण में सत्र न कराने पर सरकार पर हमला किया औऱ साथ ही महंगाई को लेकर निशाना साधा.
हरीश रावत ने सीएम के सपने वाले औऱ डाइटिंग वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि मुझे मोटा कहा जा रहा है जो की सेहत के लिए ठीक नहीं है. हरीश रावत बोले की मुझे पतला होना है औऱ सपने भी आने ही आने हैं लेकिन दिक्कत ये है कि आजकल मुझे सपने में किसान दिखाई दे रहे हैं जिनका सरकार द्वारा शोषण किया जा रहा है.