Big NewsUttarakhand

रायपुर के स्ट्रांग रूम में कौन घुसा ?, हरदा ने EVM की सुरक्षा पर उठाए सवाल

पूर्व सीएम हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें उन्होंने EVM और स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए हैं। जिसके बाद से प्रदेश में चर्चाओं के बाजार गर्म हैं।

हरदा ने EVM की सुरक्षा पर उठाए सवाल

पूर्व सीएम हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि जहां परिंदे को भी पर नहीं मारना चाहिए EVM, स्ट्रांग रूम और उसके आस-पास वहां पर रायपुर स्टेडियम में मजदूर के वेश में कुछ लोग स्ट्रांग रूम के आस-पास आराम से टहलते और आते-जाते दिखाई दे रहे हैं।

सत्ता की नियत का है प्रश्न

हरदा ने कहा कि प्रश्न सत्ता की नियत का है। सत्ता की नियत में अगर खोट हो तो फिर उस पर विश्वास करना कठिन ही नहीं बल्कि घातक हो जाता है। हरीश रावत ने सरकार पर भी सवाल उठाए हैं। हरदा के इस वीडियो को शेयर करने के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल है।

evm

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button