Dehradunhighlight

उत्तराखंड ब्रेकिंग : हरक बोले-त्रिवेंद्र के पास नहीं है काम, इसलिए लगा रहे पौधे

are planting plants
देहरादून: हरक सिंह रावत और पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत के बीच जुबानी हमले आम बात हैं। दोनों के बीच तल्खी हमेशा से रही है। एक बार फिर से हरक सिंह रावत ने पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत पर जोरदार हमला बोला है। हरक सिंह रावत ने कहा कि उनके पास काम नहीं है।

कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत और पूर्व सीएम हरीश रावत के बीच सुलह होने के बाद है। हरक सिंह रावत ने पूर्व सीएम त्रिवेंद्र पर निशाना साधा है। उन्होंने त्रिवेंद्र को एक बार फिर से बेरोजगार बताया है। उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम अब केवल विधायक हैं। इसके चलते उनके पास कोई काम नहीं है।

हरक सिंह रावत ने कहा कि पूर्व सीएम के पास काम नहीं होने के कारण वो पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का काम कर रहे हैं। हरक और त्रिवेंद्र के बीच त्रिवेंद्र के सीएम रहते भी तल्खी रही थी। त्रिवेंद्र की कुर्सी जाने के पीछे हरक की नाराजगी को भी माना जाता है। चुनाव नजदीक आते ही हरक एक बार फिर से त्रिवेंद्र पर हमलावर हो चुके हैं।

Back to top button