Big NewsDehradun

हरक सिंह रावत का बड़ा बयान, बोले- ये उनकी मंत्री पद की आखिरी शपथ

cabinet minister harak singh rawat

देहरादून : थोड़ी देर में तीरथ कैबिनेट का गठन हो जाएगा और तीरथ कैबिनेट के मंत्री राजभवन में शपथ लेंगे। खबर है कि हाईकमान ने कई नए चेहरों को तीरथ कैबिनेट में शामिल किया है। बंद लिफाफे में सबके नाम कैद हैं जो कि कुछ ही देर में सबके सामने आ जाएंगे। वहीं मंत्रियों के संभावित नाम सामने आए हैं…उनमे हरक सिंह का नाम भी शामिल है लेकिन आज शुक्रवार को मीडिया को दिए बयान में हरक सिंह रावत ने बड़ी बात कह दी है। उन्होंने त्रिवेंद्र कैबिनेट के दौरान कई बार सरकार के काम पर सवाल खड़े किए। जब उनको सन्निर्माण कर्मकार बोर्ड के अध्यक्ष पद से हटाया था तबसे हरक सिंह रावत नाराज चल रहे थे हालांकि उन्होंने मीडिया को हमेशा यही कहा कि उनकी सरकार के प्रति कोई नाराजगी नहीं है लेकिन कई बार उनकी नाराजगी झलकी है। वो कई कार्यक्रमों में नहीं आए।

जी हां बता दें कि हरक सिंह रावत ने मीडिया से साफ कहा कि ये उनके मंत्री पद का आखिरी शपथ है यानी की ये उनका आखिरी चुनाव है वो आगे चुनाव नहीं लड़ेंगे जिससे उनके कार्यकर्ताओं में निराशा है। बता दें कि इससे पहले भी हरक सिंह रावत यही बयान खबर उत्तराखड को भी दे चुकें हैं और एक बार फिर से विधायक हरक सिंह रावत ने अपने मन की बात कही कि ये उनके मंत्री पद की आखिरी शपथ है। उनके बयान से साफ है कि वो अब आगे वो चुनाव नहीं लड़ेंगे।

Back to top button