Big NewsDehradun

कोरोना की जंग में वन मंत्री हरक सिंह रावत का अब तक का सबसे बड़ा योगदान, सीएम को सौंपेंगे इतने करोड़ का चेक

cabinet minister harak singh rawat

देहरादून : कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिए वन मंत्री हरक सिंह रावत ने अब तक का सबसे बड़ा योगदान दिया है। बता दें कि बीते दिनों हरक सिंह रावत का मीडिया के सामने दर्द छलका था. उनकी आंखों से आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे थे. दरअसल उत्तराखंड में कोरोना से हो रही मौतों की खबरें सुन उनकी आंखों में आंसू छलक आए थे.

जी हां बता दें कि कोरोना से जंग लड़ने के लिए आज प्रदेश के वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ हरक सिंह रावत ने अपने विभाग प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा अब तक की सबसे बड़ी राहत धनराशि 25 करोड़ का चेक मुख्यमंत्री को मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए प्रमुख सचिव वन आनंद वर्धन तथा सदस्य सचिव प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड एसपी सुबुद्धि की उपस्थिति में सौंपेंगे.इसके पश्चात अपराह्न एक बजे सचिवालय मीडिया सेंटर में मंत्री डॉ हरक सिंह रावत मीडिया को विस्तृत जानकारी देंगे।

समय – आज दोपहर 12:00
स्थान – मुख्यमंत्री  का सचिवालय कार्यालय।

Back to top button