
https://youtu.be/dcQPJ7WIcC8
देहरादून : उत्तराखंड सहित देशभर में कोरोना का कहर जारी है। वहीं इस कोरोना ने तक कई लोगों की जान ले ली। उत्तराखंड में भी मौतों का आंकड़ा डरा देने वाला है। आए दिन उत्तराखंड में 100 से ज्यादा मौतें हो रही है. उत्तराखंड के तीर्थ सरकार कोरोना के कहर को कम करने और रोकने के लिए लाख कोशिशें कर रही है और इसी को देखते हुए प्रदेश में कर्फ्यू लगाया गया है.
इसी बीच अपने कार्यकर्ताओं को अपने सामने मरता देखने पर कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत खुद को संभाल नहीं पाए और वह भावुक होकर रोने लग गए। वहीं हरक सिंह रावत ने बताया कि उन्होंने अपनी आंखों के सामने कई कार्यकर्ताओं को कोरोना संक्रमण से मरते हुए देखा है।उन्होंने बताया कि अभी तक करीब 70 से 75 लोग उनके सामने मर चुके हैं लेकिन वह कुछ नहीं कर पाए। यही नहीं।
वन मंत्री हरक ने कहा कि प्रदेश में लगातार हो रही मौतें उनको काफी विचलित कर रही हैं। यह कहते हुए उनकी आंखों से आंसू छलक उठे और वह अपने आंसुओं को रोक नहीं पाए। मीडिया से बात करते हुए कैमरे के सामने रोने लगे