Big NewsDehradun

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर मंत्री हरक सिंह रावत का बड़ा ऐलान

cabinet minister harak singh rawat

देहरादून : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर आयुष मंत्री हरक सिंह रावत ने की बड़ी घोषणा की। हरक सिंह ने ऐलान।किया कि गुरुकुल कांगड़ी हरिद्वार में देश का पहला आयुर्वेदक कैंसर संस्थान बनेगा। आयुर्वेदिक डॉक्टर्स को आवश्यकता पड़ने पर अब एलोपैथिक दवाई लिखने की अनुमति होगी.

हरक सिंह ने कहा कि राज्य के GMVN, KMVN सहित अन्य पर्यटन केंद्रों पर पंचकर्म एवं योग सेंटर बनायेंगे। अन्ततारष्ट्रीय योगा दिवस पर मीडिया से बात करते हुए मंत्री हरक रावत ने जानकारी दी कि राज्य में 50 वेलनेस और योगा सेंटर स्थापित किये जायेंगे। आयुर्वेद विश्वविद्यालय में योगा में डिग्री कोर्स भी शुरू किया जाएगा। आयुर्वेद विश्वविधयालय में एक ऑडिटोरियम स्थापित किया जाएगा। कोटद्वार के कण्वाश्रम चरकडंडा में अंतरराष्ट्रीय आयुर्वेद शोध संस्थान स्थापित किया जाएगा।

Back to top button