Happy Chhath Puja 2025 Wishes in Hindi: हर साल की तरह इस साल भी कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि पर छठ मनाया जाता है। आस्था और श्रद्धा के इस पर्व को आज यानी 27 अक्तूबर 2025 को मनाया जा रहा है। लेकिन चतुर्थी तिथि से नहाय-खाय से इसकी शुरुआत हो जाती है।
हिंदू मान्यताओं के अनुसार छठ छठी मैया और सूर्यदेव को समर्पित व्रत है। इस दिन महिलाएं या पुरूष निर्जला व्रत रखते हैं। इस व्रत के काफी कठोर नियम होते है। इस व्रत को संतान की लंबी आयु और सुख-समृद्धि की कामना के लिए लिया जाता है। बताते चलें कि 36 घंटे तक ये निर्जला उपवास चलता है। छठ के दिन शाम को व्रती नदी या तालाब में खड़े होकर डूबते सूर्य को अर्घ्य देते हैं। इस दौरान सभी छठ को शुभकामनाएं भी देते हैं।
Happy Chhath Puja 2025 Wishes Quotes and status in hindi
- छठ का व्रत देता संतान को दीर्घायु का वरदान,
ये छठ आपके जीवन में भी लाए उमंग अपार।
उल्लास और खुशियां हो जीवन में सदा बरकरार,
मुबारक हो आपको छठ का पावन त्योहार - सूरज की पूजा, जल की धार,
छठ का त्योहार लाए खुशियों की बहार।
छठ मईया का आशीर्वाद मिलें बार-बार,
हर मन में हो उमंग, हर घर में प्यार।
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं - गेहूं का ठेकुआ, चावल के लड्डू,
खीर, अन्नानास, नींबू और कद्दू,
छठी मैया करे आपकी हर मुराद पूरी।
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं - मंदिर की घंटी, आरती की थाली
नदी के किनारे सूरज के लाली,
जिंदगी में आएं खुशियों की बहार,
शुभ हो छठ का त्योहार - छठ का व्रत देता संतान को दीर्घायु का वरदान,
ये छठ आपके जीवन में भी लाए उमंग अपार।
उल्लास और खुशियां हो जीवन में सदा बरकरार,
मुबारक हो आपको छठ का पावन त्योहार - हर ओर बिखरी है छठ के पावन पर्व की छटा निराली
छठ का ये महापर्व लाता है जीवन में खुशहाली
आपके जीवन में भी आएं खुशियां अपार
मुबारक हो आपको छठ का ये पावन त्योहार।



