Happy Birthday Virat Kohli: क्रिकेट जगत में विराट कोहली सिर्फ नाम नहीं है, वो एक ब्रैंड बन चुके है। अपने क्रिकेटिंग करियर में उन्हें काफी सफलता मिली। देश के साथ-साथ दुनियाभर से फैंस ने उन्हें बेशूमार प्यार दिया है। आज यानी पांच नवंबर को विराट कोहली अपना 37वां (virat kohli age) जन्मदिन मना रहे हैं। विराट के जन्मदिन के अवसर उनके फैंस सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई दे रहे हैं।
Virat Kohli Birthday: विराट कोहली को बर्थडे पर फैंस ऐसे कर रहे विश
सोशल मीडिया पर फैंस अपने फेवरेट क्रिकेटर को बधाई दे रहे हैं। एक्स पर एक यूजर ने लिखा, “किंग ऑफ क्रिकेट विराट कोहली को जन्मदिन की बधाई।”

तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, “चेज मास्टर विराट कोहली को जन्मदिन की शुभकामनाएं।’ यूजर ने इसके बाद उनको किंग भी कहा।” एक यूजर ने विराट कोहली को क्रिकेट का लीजेंड कहा।
अन्य यूजर ने लिखा, “खेल के सभी प्रारूपों में खेलने वाले अब तक के सबसे महान और एकमात्र बल्लेबाज विराट कोहली को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।”
एक यूजर ने लिखा, “जन्मदिन मुबारक हो, लीजेंड आपको अनंत सफलता, स्वास्थ्य और खुशियों की कामना करता हूं। अपने जुनून और महानता से लाखों लोगों को प्रेरित करते रहिए।”
एक यूजर ने लिखा, “जन्मदिन मुबारक हो किंग विराट कोहली। बचपन के मेरे बोरिंग शेड्यूल को रंगीन बनाने के लिए शुक्रिया। एक समय पर आप ही मेरी खुशी का एकमात्र स्रोत थे। आपका जुनून और प्रतिबद्धता, आपका निजी जीवन, ये सब इस पूरी पीढ़ी के लिए प्रेरणा रहे हैं।”



