Happy Birthday Rajinikanth: साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार रजनीकांत(Rajinikanth) का आज 73वां जन्मदिन हैं। उनके जन्मदिन पर फैंस के साथ फिल्मी कलाकारों ने भी उन्हें बर्थडे की शुभकामनाएं दी। ऐसे में अब रजनीकांत के बर्थडे सेलिब्रेशन की एक फोटो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रही हैं। जिसमें अभिनेता बड़े ही खास अंदाज़ में अपने परिवार संग केक काटते हुए नज़र आ रहे हैं।
Rajinikanth ने परिवार के साथ सेलिब्रेट किया जन्मदिन
वायरल फोटो में देखा जा सकता हैं की बड़े ही सरल अंदाज़ में अभिनेता ने अपने परिवार के साथ केक काटा। केक काटने के दौरान उनकी दोनों बेटी, दामाद और पत्नी साथ दिखाई दीं।
केक काटते समय सभी अभिनेता के लिए तालियां बजाते हुए नज़र आए। अभिनेता ने अपना जन्मदिन चेन्नई वाले बंगले में मनाया। बता दें की इस बंगले की कीमत 35 करोड़ के करीब हैं।
इन सेलेबेस ने दी Rajinikanth को बधाइयां
सोशल मीडिया पर सुबह से रजनीकांत ट्रेंड हो रहे थे। उनके जन्मदिन के मौके पर फंस के साथ फिल्मी कलाकार भी बधैया दे रहे थे। ऐसे में अभिनेता के खास दोस्त कमल हासन ने भी रजनीकांत को उनके जन्मदिन पर बधाई दी।
उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर ट्वीट कर लिखा ‘प्यारे दोस्त सुपरस्टार रजनीकांत को जन्मदिन की बधाइयां।’ इसके अलावा अभिनेता के एक्स दामाद धनुष, मोहन लाल, अभिनेता राघव लॉरेंस सहित कई बड़े कलाकारों ने बधाईया दी।